नयी दिल्ली। दिल्ली के दक्षिण पूर्व तुगलकाबाद इलाके की झुग्गी-बस्ती में आग लग गयी जिससे इस घटना में कम से कम 120 झुग्गियां जल कर खाक हो गयी। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। दिल्ली दमकल विभाग के अनुसार वाल्मीकि मोहल्ला में आग लगने की सूचना उन्हें मंगलवार की आधी रात के बाद एक बज कर 30 मिनट पर मिली जिसके बाद 22 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार तड़के साढे तीन बजे आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। इस हफ्ते यह दूसरा मौका है जब इलाके में आग लगने की घटना हुई है। तुगलकाबाद गांव में इससे पहले लगी भयंकर आग में कम से कम 250 झुग्गियां जल कर खाक हो गयी थी।
Related Posts
September 18, 2024
0