देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। लगातार तीसरे दिन पांच हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा 1,12,359 पहुंचा गया है। देश में पिछले 24 घंटे में 5609 नए मामले सामने आए हैं। बुधवार को रिकॉर्ड 5611 और मंगलवार को 5300 से ज्यादा नए केस मिले थे। देश में कोरोना वायरस के कुल 63,624 एक्टिव केस हैं और अबतक 3435 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 39 हजार के पार पहुंच गई है और अब तक 1,390 लोगों की जान भी जा चुकी है।