नई दिल्ली। देश में असम, बिहार और मुंबई के बाद अब राजस्थान में भी बाढ़ से परेशानी बनी हुई है। इसके चलते लाखों लोग जहां गांव-घर छोड़ने का मजबूर हुए वहीं सैंकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तर बिहार में शनिवार को भी भारी बारिश से बाढ़ से घिरे लोग परेशान रहे। वहीं, अलग-अलग स्थानों पर बाढ़ के पानी में डूबने से नौ लोगों की मौत की खबर है। इनमें पश्चिम चंपारण और शिवहर के दो -दो, पूर्वी चंपारण के चार और दरभंगा के एक व्यक्ति शामिल हैं। वहीं, एक व्यक्ति लापता है। राजस्थान समेत विभिन्न इलाकों में हो रही भारी बारिश के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने शनिवार को आठ ट्रेन को रद्द करने के साथ ही आधा दर्जन ट्रेनों का मार्ग बदला है। रेलवे के अनुसार जो ट्रेन रद्द हुई हैं उनमें 54085 दिल्ली-रेवाड़ी, 45086 रेवाड़ी-दिल्ली, 74003 दिल्ली-रेवाड़ी,51973 मथुरा-दिल्ली, 51974 जयपुर-मथुरा, 71903 ईदगाह-बादीकुई और 71904 बांदीकुई-ईदगाह शामिल है। लगातार बारिश से नदियां उफान पर हैं। खातौली पुल दूसरे दिन भी डूबा रहा, जिससे श्योपुर का कोटा से संपर्क कटा हुआ है। सरारी नदी में उफान के कारण नैरोगेज ट्रेन का पुल शुक्रवार से ही डूबा हुआ है। गिरधरपुर-खोजीपुरा रेलवे स्टेशन के पास बारिश में रेलवे ट्रैक के नीचे से मिट्टी का कटाव हो गया, जिससे दूसरे दिन भी इस रूट पर ट्रेनों का संचालन बंद रहा।
Related Posts
September 18, 2024
0