
लद्दाख। भारत और चीन के बीच तनाव कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। बता दें कि 29-30 अगस्त की रात को भारत-चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में ताजा झड़प हुई है वो भी तब जब दोनों देशों के बीच कई स्तर की बातचीत हो चुकी है। इसके अलावा अभी भी चुशूल में ब्रिगेड कमांडर स्तर की फ्लैग मीटिंग हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 29-30 अगस्त की रात को चीन की पीएलए पूर्वी लद्दाख में घुसपैठ की कोशिश कर रही थी, जिसे भारतीय सेना के जवानों ने नाकाम करते हुए पीएलए को खदेड़ दिया। मिली जानकारी के मुताबिक, सभी जवान सुरक्षित हैं।