बेंगलुरु में आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट को लेकर हिंसा

बेंगलुरु में आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट को लेकर हिंसा, दो लोगों की मौत, 110 लोग गिरफ्तार

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मंगलवार रात कुछ लोगों ने जमकर हंगामा मचाया। लोगों ने पुलिस स्टेशन और विधायक के घर को आग के हवाले कर दिया। यह हिंसा ऐसे वक्त में हुई जब लोगों को भीड़ भाड़ से बचने के लिए कहा जा रहा है। हिंसा में गाड़ियों को भी जला दिया गया। बेंगलुरु में कल रात कथित तौर पर सोशल मीडिया पोस्ट पर भड़की हिंसा में डीजे हल्ली पुलिस स्टेशन में तोड़फोड़ की गई। हिंसा में 2 लोगों की मौत हो गई, 110 लोग गिरफ्तार हुए और करीब 60 पुलिस कर्मी घायल हो गए। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ आदेश जारी किए गए हैं और स्थिति पर काबू पाने के लिए सरकार ने सभी संभव कदम उठाए हैं। पत्रकारों, पुलिस, जनता पर हमला अस्वीकार्य है। सरकार ऐसे उकसावों और अफवाहों को बर्दाश्त नहीं करेगी। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *