चंडीगढ़: गे सोषल नेटवर्किंग ऐप, ब्लूड, एलजीबीटीक्यू समुदाय को सपोर्ट करता और बढ़ावा देता है। इसने एलजीबीटीक्यू समुदाय के लिए एंटी साईबर बुलींग अभियान लॉन्च किया है। यह अभियान लोगों को बुली करते हुए ऑनलाईन किए जाने वाले कुत्सित कार्यों या फिर ऑनलाईन मजाक उड़ाने तथा किसी ऐसे व्यक्ति से मिलने पर होने वाले खतरों के बारे में जागरुक करता है, जो जैसा दिखावा करते हैं, वो नहीं होते। यह ऑनलाईन अभियान उन लोगों के साथ असली जिंदगी के परिदृष्यों पर प्रकाष डालता है, जो इस स्थिति में सताए गए होते हैं।
ब्लूड ने कम्युनिटी आधारित संगठनों क्वीरिद्म और या.ऑल के साथ हाथ मिलाए हैं, जो एलजीबीटीक्यूआई समुदाय के लिए सपोर्ट समूह प्रदान करते हैं। इसने ऐसी घटनाओं की जानकारी देने के लिए हेल्पलाईन नंबर लॉन्च किए हैं। ये हेल्पलाईन उन लोगों को परामर्ष देंगी, जो साईबर बुलींग या षारीरिक षोशण का षिकार हुए हैं। यह अभियान एक वीडियो फॉर्मेट में प्रस्तुत किया गया है और गे समुदाय के लोगों के अकाउंट रिकॉर्ड करता है एवं उनके अनुभवों पर प्रकाष डालता है। इस अभियान के तहत किया जाने वाला यह प्रयास साईबर बुलींग की समस्या पर प्रकाष डालता है और दर्षकों को उन प्रयासों के बारे में षिक्षित करता है, जो वो ऑनलाईन डेटिंग साईट्स एवं ऐप्स पर सुरक्षित रहने के लिए कर सकते हैं। यह इस बारे में जागरुकता बढ़ाता है कि ऑनलाईन डेटिंग प्रोफाईल बनाने या फिर उससे संपर्क करने के दौरान कैसे सावधान रहा जाए। यदि कोई विषेशज्ञों का परामर्ष चाहता है,
यूजुन, कंट्री मैनेजर, ब्लूड इंडिया ने कहा, ‘‘जब मैंने भारत में घट रही इन भयावह घटनाओं के बारे में जाना, तो मुझे अपने कानों पर विष्वास नहीं हुआ। एक सोषल नेटवर्क के रूप में हमारी जिम्मेदारी है कि हम यूज़र्स को सुरक्षित प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराएं और सुनिष्चित करें कि हमारे यूज़र्स को व्यक्ति की पहचान की पुश्टि करने के लिए जानकारी एवं टूल्स उपलब्ध हों। यह हेल्पलाईन समुदाय में हर किसी के लिए काफी सहायक होगी।’’
हाल की सर्वे रिपोर्ट में 42 प्रतिषत एलजीबीटीक्यू सदस्य इस काल्पनिक षोशण का षिकार हो चुके हैं और ऑनलाईन डेटिंग साईट्स पर मजाक उड़ाने, धोखाधड़ी करने और पैसे लूटने के मामले तेजी से बढ़े हैं। एलजीबीटीक्यू लुटेरों के सबसे आसान टारगेट होते हैं, क्योंकि वो लोग पर्दे के पीछे रहते हैं या एक सावधान गे जिंदगी व्यतीत करते हैं।
इस लॉन्च पर बोलते हुए सन्यम षर्मा, मार्केटिंग डायरेक्टर, ब्लूड इंडिया ने कहा, ‘‘दुख की बात यह है कि यद्यपि कम्युनिटी के लिए स्थिति में स्थिर सुधार दिख रहा है, लेकिन फिर भी एलजीबीटीक्यू लोगों के लिए साईबर बुलींग की घटनाएं सर्वाधिक हैं। चार में से एक एलजीबीटी सदस्य साईबर बुलींग का षिकार रहा है। हमें यह विशय उठाने पर गर्व है, जो इस कम्युनिटी को मदद करेगा। मेरा मानना है कि हममें से प्रत्येक का यह नैतिक दायित्व है कि हम हर किसी के लिए एक सुरक्षित और बेहतर वातावरण का निर्माण करें।’’
पलाष बोरा, सीएसआर मैनेजर एवं यूथ कन्वेंषन लीडर, यूएनएड्स ने कहा, ‘‘अनुभव हमारी धारणाओं को आकार देता है। कुछ अनुभव हमें बेहतर इंसान बनाते हैं, तो वहीं कुछ अनुभव हमारी पूरी जिंदगी पर दाग छोड़ जाते हैं। हमारा प्रयास है कि हम ऐसे समय कम्युनिटी, परिवार व दोस्तों को एक दूसरे का सहयोग करने के लिए एकत्रित करें, जब उनके प्रियजन कश्ट में हों। इस बारे में बात करना महत्वपूर्ण है। मैं समुदाय के हर उस व्यक्ति से निवेदन करूंगा, जो ऐसी घटनाओं का षिकार रहा है, कि वह हेल्पलाईन पर डायल करे और इन समस्याओं से बाहर निकलकर सुरक्षित बने।’’