भोपाल। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और भोपाल की हुजूर विधानसभा से विधायक रामेश्वर शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ सीबीआई जाँच की माँग की है। उन्होनें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर पूर्व कैबिनेट मंत्री उमंग सिंगार द्वारा दिग्विजय सिंह पर लगाए गए गंभीर आरोपों की सीबीआई जाँच कराएं जाने की मांग की है। विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया की पूर्ववर्ती कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के वन मंत्री उमंग सिंगार द्वारा 03 सितंबर 2019 को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर अवैध शराब और रेत का धंधा करने, ट्रांसफर उद्योग चलाने एवं सरकार को ब्लैकमेल कर नीति निर्धारण करने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। विधायक शर्मा ने कहा कि उमंग सिंगार के यह आरोप निश्चित रूप से बहुत गंभीर है। जिसकी शिकायत सिंगार ने तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ से भी की थी, चूंकि कमलनाथ भी उस समय दिग्विजय सिंह द्वारा ब्लैकमेल किये जा रहे थे जिस वजह से उमंग सिंगार के आरोपों की जाँच भी न हो सकी। भाजपा उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने कहा कि अब जब प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा की सरकार है तो पूर्व मंत्री उमंग सिंगार के आरोपों की जाँच होनी चाहिए ।
Related Posts
September 18, 2024
0