मथुरा में अग्रवाल लेज़र एवं काॅस्मेटिक सेंटर (एएलसीसी) का लाॅन्च

मथुरा, 7 दिसंबर, 2019: अग्रवाल लेज़र एंड काॅस्मेटिक सेंटर (एएलसीसी), 41-बी, कृष्णा नगर, तनिश्क शोरूम के पास, मथुरा की स्थापना डाॅ. अनिल अग्रवाल ने की, जिन्हें डर्मेटोलाॅजी, काॅस्मेटोलाॅजी एवं डर्मेटो सर्जरी में 16 सालों से ज्यादा समय का अनुभव है। डाॅ. अग्रवाल ने एमबीबीएस जी.एस.वी.एम मेडिकल काॅलेज, कानपुर से 1999 में पूरा किया, जिसके बाद बी.आर.डी. मेडिकल काॅलेज, गोरखपुर से उन्होंने एम.डी. किया। वो मथुरा में पहले एम.डी. डर्मेटोलाॅजिस्ट हैं।
डर्मेटोलाॅजी एवं काॅस्मेटोलाॅजी में भारत के प्रतिष्ठित संस्थानों, जैसे आॅल इंडिया इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साईंस, नानावटी हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, मुंबई (मशहूर डर्मेटो सर्जन डाॅ. एस.एस. सावंत के मार्गदर्शन में) से अनेक प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरे करने एवं विशेषज्ञता प्राप्त करने के बाद डाॅ. अग्रवाल ने 2004 में प्राईवेट प्रैक्टिस करने का निर्णय लिया। उनका उद्देश्य लोगों को ज्यादा व्यवहारिक एवं आधुनिक केयर प्रदान करना था। उन्होंने अग्रवाल लेज़र एंड काॅस्मेटिक सेंटर (एएलसीसी) के साथ अपनी यात्रा शुरू करने का निर्णय लिया। डाॅ. अग्रवाल ने सोनी हाॅस्पिटल एवं अमर जैस हाॅस्पिटल, जयपुर में कंसल्टैंट डर्मेटोलाॅजिस्ट के रूप में भी काम किया है।
श्री सौमेन दत्ता – एमडी एवं सीईओ, अल्मा मेडिकल प्राइवेट लिमिटेड ने कहा, ‘‘हम डाॅ. अनिल अग्रवाल और अग्रवाल लेज़र एंड काॅस्मेटिक सेंटर की पूरी टीम को बधाई देते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने विभिन्न प्लेटफाॅम्र्स सोप्रानो प्लेटिनम (हेयर रिमूवल प्लेटफाॅर्म), पिक्सल सीओ2 (डर्मेटोलाॅजी एवं एस्थेटिक प्रेसिज़न के लिए सीओ2 लेज़र) एवं अल्माक्यू (पिगमेंटेशन, टाटू रिमूवल आदि के लिए क्यू-स्विच्ड लेज़र) के लिए सेंटर से जुड़ने पर उत्साहित हैं। अल्मा पिछले 20 सालों से अपनी अत्याधुनिक टेक्नाॅलाॅजी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। हम मरीजों की बेहतर केयर के लिए उन्नत टेक्नाॅलाॅजी प्रदान करने में यकीन रखते हैं। मथुरा एवं आसपास के इलाकों के लोगों को बेहतर केयर प्रदान करने के लिए यह सर्वश्रेष्ठ टेक्नाॅलाॅजी एवं सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा का सहयोग है।’’
डाॅ. अग्रवाल ने कहा, ‘‘हमारा उद्देश्य मथुरावासियों को सबसे सुरक्षित, सर्वश्रेष्ठ एवं लेटेस्ट काॅस्मेटिक व लेज़र इलाज प्रदान करना है, जो मुंबई, दिल्ली, बैंगलोर आदि मेट्रो शहरों में उपलब्ध होता है, ताकि वो अपने समय व ऊर्जा की बचत कर सकें। हमारे नए सेंटर, अग्रवाल लेज़र एंड काॅस्मेटिक सेंटर (एएलसीसी) के साथ हम मथुरा एवं आसपास के जिलों के लोगों को लेटेस्ट काॅस्मेटिक इलाज प्रदान करेंगे। यह आगरा, मथुरा, अलीगढ़ और भरतपुर का सबसे बड़ा लेज़र एवं काॅस्मेटिक सेंटर होगा।
अल्मा की ओर से नई लेज़र डिवाईसेस की शुरुआत से हमारी सेवाओं में शरीर के विभिन्न हिस्सों से लेज़र हेयर रिमूवल, निखार व चुस्त चेहरे के लिए चेहरे की लेज़र टोनिंग, चेहरे की कार्बन पील, फ्रैक्शनल (पिक्सल) लेज़र टोनिंग, दाग व मुहांसों का इलाज, टाटू हटाया जाना, स्ट्रेचमाक्र्स, चेहरे की रिसर्फेसिंग और कायाकल्प, एस्थेटिक/मेडिकल पील, चेहरे का हाईड्राफेशियल, मेलास्मा के लिए विविध तरह का कैमिकल पील, चेहरे का कायाकल्प, बालों के झड़ने एवं गंजेपन का इलाज, पीआरपी, फोटोथेरेपी एवं एक्साईमर लेज़र द्वारा विटिलिगो, सोराय सिस एवं एलोपीशिया का इलाज आदि शामिल हैं।

सोप्रानो प्लेटिनम के बारे में
सोप्रानो आईसीई प्लेटिनम 2016 के लिए एक लिमिटेड एडिशन प्लेटफाॅर्म है, जिसमें ट्रायो क्लस्टर्ड डायोड टेक्नाॅलाॅजी है। प्लेटिनम एडिशन में विभिन्न टिश्यू डेप्थ्स तथा हेयर फाॅलिकल के अंदर एनाटोमिकल संरचनाओं के एक साथ इलाज के लिए तीन लेज़र वेवलैंथ (3डी) का समावेश एक सिंगल एप्लीकेटर में किया जाता है। सोप्रानो आईसीई प्लेटिनम आज उपलब्ध सबसे सुरक्षित एवं सबसे ज्यादा विस्तृत हेयर रिमूवल ट्रीटमेंट है।
ऽ इन-मोशन टेक्नाॅलाॅजी – इससे ट्रीटमेंट का सत्र तीव्र बनता है।
ऽ पेटेंटेड ड्युअल चिप: मरीजों के लिए कूल सर्फेस एवं पीड़ारहित इलाज सुनिश्चित करती है।
ऽ हर तरह की स्किन के लिए प्रभावशाली/उपयुक्त।
ऽ तीव्र इलाज।
ऽ कोई डाउनटाईम नहीं, मरीज तत्काल अपनी सामान्य गतिविधियां प्रारंभ कर सकते हैं।
पिक्सल सीओ2 के बारे में
पिक्सल सीओ2 एक संपूर्ण न्यूनतम इन्वेसिव समाधान प्रदान करता है:
● स्किन टाईटनिंग, स्किन रिसर्फेसिंग, स्कार रिमाॅडलिंग, स्किन रिज्युविनेशन, स्किन टैग्स एवं बिनाईन लेज़ायंस, स्किन इम्पर्फेक्शन।
● विविध तरह की डर्मेटोलाॅजिकल एवं काॅस्मेटिक सर्जरी कर सकता है।
● अद्वितीय पिक्सल टेक्नाॅलाॅजी।
● नाजुक क्षेत्रों के लिए सुरक्षित।
● सटीक एवं तीव्र इलाज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *