मेरठ । लाॅकडाउन के दौरान रीटेल आउटलेट्स अपना संचालन नहीं कर रहे हैं, ऐसे में प्रीपेड मोबाइल फोन उपयोगकर्ता जो डिजिटल चैनलों के ज़रिए रीचार्ज करने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में सिर्फ ज़रूरी सेवाओं के आउटलेट जैसे किराना और मेडिकल स्टोर ही खुले हैं, ऐसे में वोडाफ़ोन आइडिया यूपी वेस्ट में इन स्टोर्स के ज़रिए उपभोक्ताओं को आसान रीचार्ज की सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। वोडाफ़ोन आइडिया राष्ट्रव्यापी लाॅकडाउन के दौरान उपभोक्ताओं को एक दूसरे के साथ जोड़े रखने के लिए स्मार्टफोन एवं फीचर फोन के उपयोगकर्ताओं के लिए बिल भुगतान और रीचार्ज के कई विकल्प लेकर आया है। किराना आउटलेट्स और मेडिकल स्टोर्स के ज़रिए रीचार्ज को आसान बनाने की यह पहल उन प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए फायदेमंद साबित होगी जो डिजिटल चैनलों के ज़रिए रीचार्ज करने में सक्षम नहीं हैं। यह अनूठी उपभोक्ता उन्मुख पहल किराना और मेडिकल स्टोर्स के लिए फायदेमंद साबित होगी जो रीचार्ज के द्वारा अतिरिक्त कमाई कर सकेंगे। लाॅकडाउन केे दौरान वोडाफ़ोन आइडिया के फीचर फोन इस्तेमाल करने वाले 2ळ उपभोक्ता एसएमएस और मिस्ड काॅल के ज़रिए क्विक रीचार्ज कर सकते हैं। प्रीपेड उपभोक्ता अपने नज़दीकी बैंक एटीएम पर भी रीचार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा वोडाफ़ोन आइडिया अपने डिजिटल सैवी उपभोक्ताओं से भी आग्रह करता है कि रुत्मबींतहमवितळववक साथ जुड़ें और उन दोस्तों, रिश्तेदारों और पड़ौसियों के फोन रीचार्ज करें, जो डिजिटल प्लेटफाॅर्म के ज़रिए खुद अपना फोन रीचार्ज नहीं कर सकते।
Related Posts
September 18, 2024
0