पटना। क्या राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीेमो लालू प्रसाद यादव की बहू ऐश्वर्या राय को ससुराल से निकाल दिया गया है? ,ऐसा हम नहीं, खुद ऐश्वर्या राय ने लगाया है। पति तेज प्रताप यादव से तलाक का मुकदमा लड़ रहीं ऐश्वर्या राय ने पहली बार अपना मुंह खाेला है। उन्होंने सास राबड़ी देवी पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए बताया कि आज भी उन्हें खाना नहीं दिया गया है। पहली बार उनके पिता चंद्रिका राय ने भी मुंह खाेला है। उन्होंने कहा है कि उन्हें शर्म आती है कि ऐसे घर में बेटी कर रिश्ता किया। रविवार अपराह्न राबड़ी देवी के सरकारी आवास के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय घर से बाहर निकलीं। वहां उनके पिता चंद्रिका राय व मां उपस्थित थे। इसके बाद ऐश्वर्या ने बताया कि उन्हें धक्का देकर घर से निकाल दिया गया है।
घटना के बाद ऐश्वर्या के बुलाने पर पहुंचीं महिला आयोग की प्रोटेक्शन अधिकारी प्रमिला ने बताया कि राबड़ी देवी ने बहू ऐश्वर्या से जान का खतरा बताते हुए उन्हें एंट्री देने से इनकार कर दिया है। प्रमिला अभी ऐश्वर्या से बातचीत कर रहीं हैं। बताया जा रहा है कि घटना को लेकर अब एफआइआर दर्ज करने की औपचारिकता होने जा रही है। सचिवालय थाना की पुलिस को बुलाया जा चुका है। ऐश्वर्या राय ने सास राबड़ी देवी व ननद मीसा भारती के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें किचेन में एंट्री नहीं दी जाती थी। उन्हें जून महीने से ही खाना नहीं दिया जा रहा है। उनका खाना पिता के घर से आता है। बीती रात से भी खाना नहीं दिया गया है। आज नवरात्र है, इसलिए कम-से-कम पानी पीने के लिए किचेन की चाबी मांगी तो ननद मीसा भारती ने सास राबड़ी देवी के सामने दुर्व्यवहार किया। फिर धक्के देकर घर से निकाल दिया गया।
ऐश्वर्या ने बताया कि उन्होंने तलाक के मुकदमे में अपना पक्ष रखने के लिए एक वीडियो बनाया था। बीती रात से उनसे वीडियो छीनने की कोशिश की जाती रही है। यहां तक कि घर के एक गार्ड ने भी वीडियो छीनने की कोशिश की।
राबड़ी देवी व मीसा भारती पर तंज कसते हुए ऐश्वर्या ने कहा कि कानून बनाने वाले ये लोग उनके कानूनी हक व मूलभूत अधिकारों की उपेक्षा कर रहे हैं। ऐसा वे कैसे कर सकते हैं।