नई दिल्ली। तीस हजारी कोर्ट से शुरू हुए विवाद ने अब नया रूप अख्तियार कर लिया है। पहले दिल्ली पुलिस के जवानों ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय के सामने करीब 11 घंटें तक प्रदर्शन किया और अब साकेट कोर्ट और रोहिणी कोर्ट के बाहर वकीलों का प्रदर्शन शुरू हो गया है। आपको बता दें कि साकेत कोर्ट में वकीलों ने अदालत के सभी दरवाजे बंद कर दिए हैं, जिसकी वजह से कामकाज पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। जारी प्रदर्शन के बीच रोहिणी कोर्ट के बाहर वकील आशीष चौधरी ने आत्मदाह करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि वह ये अपने आत्मसम्मान के लिए कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे वकीलों को बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने हड़ताल करने से मना किया था, लेकिन वकीलों ने बार काउंसिल की बात नहीं मानी। वकीलों ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने सुनियोजित ढंग से मंगलवार को दबाव बनाने के प्रयास किया था। इसी के साथ वकीलों ने अपनी मांग रखी। उन्होंने कहा कि तीस हजारी कोर्ट में हिंसा के लिए दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई और वकीलों पर लगाए गए मुकदमे को हटाया जाए।