हर किसी को ‘स्ट्रीक्सी’ बनने के लिए प्रोत्साहित किया
चंडीगढ़: स्ट्रीक्स, भारत का अग्रणी हेयर कलर ब्रांड है, जो हाईजीनिक रिसर्च इंस्टीट्यूट का है। स्ट्रीक्स ने बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान के साथ मिलकर एक नया म्यूजिक वीडियो लॉन्च किया है, जिसमें ‘सेक्सी’ को ‘स्ट्रीक्सी’ के रूप में परिभाषित किया गया है। वीडियो में बॉलीवुड के बादशाह एक ऑफबीट मेलॉडी पर परफार्म करते नजर आ रहे हैं। वह हर उम्र के लोगों से कहते दिख रहे हैं कि आपका लुक और आपका स्टाइल जो भी हो, मगर वह ‘स्ट्रीक्सी’ होना चाहिए। शाहरुख खान इस वीडियो में पोनीटेल के साथ अपने नए ‘स्ट्रीक्सी’ अवतार में देखे गए है। यह म्यूजिक वीडियो स्ट्रीक्स कैंपेन का हिस्सा है, जो लोगों को पांच मिनट में शाहरुख खान जैसा चार्म पाने के लिए स्ट्रीक्स के आसानी से लगाए जा सकने वाले शेम्पू कलर का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करता है। इस वीडियो का कंसेप्ट मुलेनलोव लिंटास ने तैयार किया है जबकि निर्देशन गौरी शिंदे का है। यह कई डिजिटल चैनल्स और भारतीय बाजार में प्रसारित हो चुका है। इस वीडियो पर शाहरुख खान ने कहा, “मैं इस म्यूजिक वीडियो का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं, जो हर किसी को उनकी लाइफ ‘स्ट्रीक्सी’ तरीके से जीने के लिए प्रेरित करता है। यह वीडियो दिखाता है कि यदि हम हर समय कूल और कॉन्फिडेंट दिखते हैं तो हम क्या कर सकते हैं। इस वीडियो के जरिए मैं अपने फैंस से कहना चाहता हूं कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप कैसे दिखते हैं या आपका स्टाइल कैसा है, आप हमेशा ‘स्ट्रीक्सी’ महसूस कर सकते हैं, जैसा मैं करता हूं। मुझे इस ब्रांड के साथ बेहद क्रिएटिव तरीके से शूट किए गए वीडियो में काम करके बहुत मजा आया।” हाईजीनिक रिसर्च इंस्टीट्यूट प्रा.लि. के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर ने शाहरुख खान के इस म्यूजिक वीडियो का हिस्सा बनने पर उत्साह जताते हुए कहा, “लोगों ने शाहरुख को एक दशक से ज्यादा तक प्यार किया है। बल्कि आज भी लोग उनके स्टाइल, गानों और डायलॉग का अनुसरण करते हैं। ‘स्ट्रीक्सी’ दुनियाभर में शाहरुख के चाहने वालों के लिए नया मंत्र बन सकता है। स्ट्रीक्स में हम अपनी इस पार्टनरशिप को लेकर बेहद उत्साहित हैं और उपभोक्ताओं को बालों में रंग लगाने से जुड़ी चुनौतियों को गुणवत्तापूर्ण हल मुहैया करवाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं ताकि लोग बेहद प्रभावी तरह से अपने बाल रंग सके। अप्रैल में, स्ट्रीक्स ने शाहरुख खान के साथ अपनी पार्टनरशिप की घोषणा करते हुए कैंपेन लॉन्च किया था, जिसमें पुरुषों को पांच मिनट में आसानी से लगाए जा सकने वाले शेम्पू कलर के जरिए शाहरुख खान जैसा चार्म पाने के लिए प्रेरित करने की बात कही गई। लोगों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के मकसद से स्ट्रीक्स ने शाहरुख खान स्टारर टीवी कमर्शियल लॉन्च किया, जिसमें वह लोगों को यह अहसास कराते हुए दिख रहे हैं कि आम लोग भी सुपरस्टार की तरह अच्छे दिख सकते हैं। लाखों भारतीय लोगों ने सफेद बालों की परेशानी को खत्म करने के लिए स्ट्रीक्स को उसकी वाइड कलर रेंज के कारण खुले दिल से अपनाया है। पिछले कई दशक में मिला प्रतिसाद और इस मजबूत जुड़ाव के चलते कंपनी ने हेयर कलर शेम्पू लॉन्च किया है।
एसआरके का म्यूजिक वीडियो यहां देखेः https://www.youtube.com/watch?v=HKcX9-I485s