कवाई।अदाणी फाउंडेशन कवाई द्वारा अदाणी पावर प्लांट के आस पास के 28 गांव में विभिन्न प्रोग्रामो के माध्यम से विकास कार्य किया जा रहा है, जिसमें आज अदाणी समूह के सी.ई.ओ अनिल सरदाना के द्वारा सहज प्रोग्राम का उद्घाटन किया गया, इस उद्घाटन समारोह में सी.ओ.ओ. जयदेब नंदा, हेड थर्मल पॉवर चैतन्य प्रसाद साहू इत्यदि वरिष्ट अधिकारी उपस्थित थे। सहज प्रोग्राम के अंतर्गत महिलाओं के समूह के द्वारा सेनेटरी पैड बनाए जाएंगे एवं कम से कम रेट में गांव स्तर पर उपलब्ध कराए जायेंगे, इस प्रोग्राम से महिलाओ को रोजगार मिलेगा साथ ही किशोरियों एवं महिलाओ को ग्राम स्तर पर ही सैनिटरी पैड उपलब्ध हो जाएंगे, इसके साथ ही किशोरियों एवं महिलाओं को माहवारी के दौरान होने वाली समस्याओं से भी आराम मिलेगा।
अदाणी फाउंडेशन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में भी उड़ान, प्रयत्न एवं स्कूलों में विभिन्न प्रकार के सहयोग से शिक्षा के विकास पर कार्य किया जा रहा है। उसी प्रकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में चल चिकित्सा वाहन, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं विद्यालयों में स्वास्थ्य शिविर इत्यादि गतिविधियों के द्वारा लोगों के स्वास्थ्य सुधार के ऊपर कार्य किया जा रहा है, साथ ही आजीविका विकास कार्यक्रम के अंतर्गत पशुओं में नस्ल सुधार का कार्यक्रम चलाया जा रहा है, खेती के क्षेत्र में बागवानी विकास, पोषण वाटिका इत्यादि के ऊपर कार्य किया जा रहा है, इसके साथ ही सक्षम कार्यक्रम के तहत सिलाई, ब्यूटी पार्लर एवं कंप्यूटर शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है जिससे लोगों में कौशल का विकास हो एवं उनको रोजगार उपलब्ध हो सके।