नयी दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा सावरकर पर की गई टिप्पणी से शिवसेना काफी आहत हुई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा कि हम नेहरू, गांधी का सम्मान करते हैं, आप सावरकर का अपमान ना करें। बुद्धिमान लोगों को ज्यादा बताने की जरूरत नहीं। इसी के साथ राउत ने कहा कि वीर सावरकर महाराष्ट्र ही के नहीं बल्कि पूरे देश के देवता हैं। इशारों ही इशारों में संजय राउत ने सीधेतौर पर राहुल गांधी को ऐसे बयान न देने की हिदायद दे दी है। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने भारत बचाओ रैली में भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है बल्कि राहुल गांधी है और मैं मर जाऊंगा लेकिन माफी नहीं मागूंगा। राहुल गांधी द्वारा दिए गए इस बयान से शिवसेना और भाजपा के एक बड़ा खेमा काफी नाराज दिखाई दे रहा है।