स्वतंत्रता दिवस संबोधन में सैनिटरी नैपकिन का जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में सैनिटरी नैपकिन का उल्लेख करने पर ट्विटर पर लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना कर रहे हैं। लोगों ने इसे माहवारी से जुड़ी रूढ़ियों को तोड़ने की दिशा में एक कदम बताया।

प्रधानमंत्री ने संबोधन में कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके स्वास्थ्य की खातिर ‘प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र’ योजना के तहत एक रुपये में सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध करवाने शुरू किए गए हैं। लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री ने कहा कि महिलाओं को 6,000 जन औषधि केंद्रों से कम समय में पांच करोड़ से अधिक सैनिटरी नैपकिन दिए गए हैं। इस विषय का जिक्र करने पर ट्विटर पर प्रधानमंत्री की खूब प्रशंसा हो रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने वाले लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय संबोधन में माहवारी के बारे में बात करने से इससे जुड़ी रूढ़ियों को तोड़ने में मदद मिलेगी।

अभिनेता अक्षय कुमार ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रधानमंत्री की सराहना की। उन्होंने लिखा, हमारे प्रधानमंत्री ने आज स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में सैनिटरी पैड का जिक्र किया, यह वास्तविक प्रगति है…इसने माहवारी को मुख्यधारा का विषय बना दिया। सरकार की भी सराहना करते हैं जिसने अब तक पांच करोड़ महिलाओं को एक रुपये की दर से सैनिटरी पैड वितरित किए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *