हैदराबाद में रेप के आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराए जाने के बाद हर तरफ पुलिस की तारीफ हो रही है। हैदराबाद पुलिस का हर तरफ अभिनंदन किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने एनकाउंटर वाले जगह पर खड़े होकर डीसीपी जिंदाबाद, एसीपी जिंदाबाद के नारे लगाए। स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पुलिस कर्मियों पर गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा की। मुठभेड़ में चार आरोपियों के मारे जाने के बाद महिला पशुचिकित्सक के पड़ोसियों ने पुलिस कर्मियों को मिठाई खिलाई और राखियां बांधी। लोगों ने मुठभेड़ स्थल पर पुलिस के लिए खुशियां मनाई। यह मामला आज संसद में भी उठा। हालांकि महिला सांसदों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की।