
173 सीमावर्ती और तटीय जिलों में होगा विस्तार
15 अगस्त 2020 को लाल किले के प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय कैडेट कोर की विस्तार का ऐलान किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम एक लाख कैडेटों को परीक्षण देंगे और हमारा प्रयास होगा कि उनमें से एक तिहाई लड़कियां हो। मोदी ने राष्ट्रीय कैडेट कोर का दायरा सीमावर्ती और तटीय क्षेत्रों तक बढ़ाने की भी योजना की घोषणा की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री के घोषणा के बाद एनसीसी के विस्तार से जुड़े प्रस्तावों को मंजूरी दे दी। अब इसके तहत 173 बॉर्डर और तटीय जिलों के युवाओं को बड़े पैमाने पर अपनी भागीदारी निभाने का मौका मिलेगा। इसके लिए अब एनसीसी में एक लाख कैडेट्स की भर्ती की जाएगी। इस योजना के तहत एक हजार से ज्यादा स्कूल और कॉलेजों को चिन्हित किया गया था।