तेलंगाना के नलगोंडा में शनिवार को एक ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें तमिलनाडु की 28 वर्षीय महिमा के रूप में पहचाने जाने वाली प्रशिक्षु पायलट की दुर्घटना में मृत्यु हो गई। विमान – फ्लाईटेक एविएशन सेसना 152 ने आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के माचेरला से उड़ान भरी थी। माना जा रहा है कि जमीन से टकराने से पहले यह एक बिजली के खंभे से टकराया। यह आंध्र प्रदेश-तेलंगाना सीमा के पार उड़ रहा था और तेलंगाना में नलगोंडा जिले के तुंगतुर्थी गांव में एक कृषि क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान फ्लाईटेक एविएशन अकादमी नामक एक निजी विमानन अकादमी का था। पीड़िता जी महिमा संस्थान में कमर्शियल पायलट कोर्स कर रही थी।
Related Posts

January 26, 2023
0
पंजाब नैशनल बैंक ने धूम धाम से मनाया 74 वां गणतंत्र दिवस
January 26, 2023
0