सभी चीजों की वीडियोग्राफी कराकर SC को भेजूंगा

बेंगलुरू। Karnataka Crisis Live Update: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कांग्रेस और जेडीएस के बागी विधायक विधानसभा अध्‍यक्ष के ऑफिस पहुंच गए हैं। ऐसे में जल्‍द फैसला होने की उम्‍मीद है। इस मुद्दे पर स्‍पीकर ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है। 

उधर, विधानसभा में कांग्रेस के मुख्य व्हिप गणेश हुक्केरी ने वित्त विधेयक और अन्य मामलों को पारित करने के लिए कल के सत्र में भाग लेने के लिए पार्टी विधायकों को व्हिप जारी किया, अनुपस्थित रहने वाले विधायकों को दलबदल विरोधी कानून के तहत अयोग्य घोषित किया जाएगा।

– स्‍पीकर बाले, विधायकों ने मुझसे कहा कि कुछ लोग उन्‍हें धमकी दे रहे थे और डर के कारण वे मुंबई गए लेकिन मैंने उनसे कहा कि उन्‍हें मुझसे संपर्क करना चाहिए था और मैं उन्‍हें सुरक्षा देता। केवल 3 कार्यदिवस बीते हैं लेकिन उन्होंने ऐसा व्यवहार किया जैसे भूकंप आ गया हो।  

– उन्‍होंने कहा कि मैं पूरी रात इन इस्तीफों की जांच करूंगा और यह पता लगाऊंगा कि क्या ये वास्तविक हैं। सुप्रीम कोर्ट ने मुझसे फैसला लेने के लिए कहा है। मैंने सारी चीजों की विडियोग्राफी की है और मैं उसे सुप्रीम कोर्ट को भेजूंगा। 

– स्‍पीकर केआर रमेश बोले, विधायकों ने मुझसे कोई बात नहीं की वे सीधा राज्‍यपाल के पास दौड़ गए। वे क्या करते? क्या यह दुरुपयोग नहीं है? उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से संपर्क किया। मेरा दायित्व देश के संविधान और इस राज्य के लोगों के प्रति है। मैं देरी कर रहा हूं क्योंकि मैं इस मिट्टी से प्यार करता हूं। मुझे जल्दबाजी में काम नहीं करना है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *