देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) 1 दिसम्बर को इन्दिरा नगर कालोनी स्थित चैतन्य टैक्नो स्कूल में मंगसीर बग्वाल महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में कैंट विधानसभा की विधायक सविता कपूर जी व स्कूल की प्रिंसिपल पदमा भंडारी जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ व प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया, पहली बार उक्त आयोजन इन्दिरा नगर कालोनी में क्षेत्रीय निवासी संजय क्षेत्री जी व उनकी जीवनसंगिनी रंजना क्षेत्री जी द्वारा रवांई क्षेत्र की संस्कृति को दर्शकों के सम्मुख पेश करने का साहस जुटाया गया, जिसमें कि रवांई क्षेत्र की सुप्रसिद्ध गायिका मंजू नौटियाल जी , जौनसार व रवांई के क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा अपनी अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत की गई, इसके साथ-साथ स्कूल के बच्चों व कालोनी की महिलाओं द्वारा डांस कर अपनी अपनी प्रतिभाओं को उपस्थित जनसमूह के सम्मुख प्रस्तुत किया गया जिसके लिए सभी कलाकारों को सम्मान पत्र प्रदान करते हुए सभी को सम्मानित किया गया, परिणामस्वरूप कम समय में उक्त कार्यक्रम एक सफल कार्यक्रम रहा, सभी ने उक्त कार्यक्रम व कार्यक्रम में सहयोग करने वालों की सराहना की, अगले साल इससे बेहतर आयोजन किया जाएगा जिसमें पूरे उत्तराखंड की संस्कृति को एक मंच के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा, उक्त आयोजन में सहयोगी रहे इन्दिरा नगर कालोनी आवासीय एसोशिएशन के पदाधिकारी अधिवक्ता समीर मुंडेपी जी, राणां जी, व शास्त्री नगर सीमाद्वार मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य संतोष खंडूरी जी, डी० एस० पटवाल जी मंच संचालन कर रहे पं भारत भूषण शास्त्री जी, यमुनोत्री धाम के रावल पं प्रदीप कुमार उनियाल जी, श्री राकेश शर्मा जी, श्री गगन वर्मा जी, श्री नरेश कुमार, देवभूमि जनसंवाद के मुख्य सम्पादक शिवनारायण जी, राम कुमार थपलियाल जी, संजय मैठाणी जी, दिव्यम क्षेत्री जी। व आप सभी क्षेत्रवासी, उपस्थित रहे
Related Posts
January 10, 2025
0
मलिन बस्तियों के स्थायी समाधान तक नही उजड़ेगी किसी परिवार की छत: चौहान
January 10, 2025
0