
देहरादून, (देवभूमि जंसवाद न्यूज़) के पी जी म्यूजिक के बैनर तले आज एक “दीवाना दिल” एल्बम का पोस्टर के पी जी कंपनी द्वारा रिलीज़ किया गया यह सांग को आप के पी जी म्यूजिक चैनल पर जल्दी ही देख सकते हो। यह् कवर सांग सभी दीवानो को पसंद आएगा क्योकि इस गाने की शूटिंग दिल्ली एनसीआर मे हुई है। कंपनी के निर्माता देवकुमार निगम ने बताया कि जिस माहौल मे हमारा पालन पोषण होता है उसी परिवेश मे हमें रहना चाइये किसी प्रकार का दिखावा नहीं करना चाइये । इस गाने का चित्रांकन बहुत हि खूबसूरत तरीके से आनंद कुमार ने किया है ओर लोकेशन् को मुकेस शर्मा ने फाइनल किया है इस गाने मे मुख्य भूमिका मे विकास राजपुत् ,पीहु पाल , राहुल त्यागी व अमित कुमार है।