छरबा के छात्रों ने राजभवन देखा और पुरस्कार भी जीता।

छरबा के छात्रों ने राजभवन देखा और पुरस्कार भी जीता।
राजभवन में 9व 10 मार्च को आयोजित बसंत उत्सव में राजकीय इण्टर कालेज छरबा के तीस सदस्य जूनियर रेडक्रास की टीम ने 10 मार्च को बसंत उत्सव में प्रतिभाग किया। राज्यपाल व मुख्यमंत्री से मिले राजभवन में कई प्रतियोगिता भी आयोजित की गयीं।रेडक्रास उत्तराखंड द्वारा भी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गयीं। जिसका निरीक्षण प्रतियोगिता के दौरान महामहिम राज्यपाल बेबी रानी मौर्य द्वारा किया गया।
इस क्विज प्रतियोगिता के केंद्रीय विद्यालय न02 हाथीबड़कला के कक्षा 9 के छात्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं द्वितीय व तृतीय स्थान पर राजकीय इण्टर कॉलेज छरबा के छात्र सोनू धाकड़ कक्षा 9 एवं नेहा कक्षा 11 व विक्रांत कौंडल कक्षा 9 में प्राप्त किया।
जिन्हे प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किये।इससे पूर्व छात्रों द्वारा राजभवन सभी पुष्प व अन्य प्रदर्शनी को देखा। भृमण के दौरान उत्तराखंड रेडक्रास की चैयरपर्सन छाया शुक्ला, महासचिव डॉ आई एस पाल, पूर्व विधायक रणजीत सिंह वर्मा, मुख्य शिक्षाधिकारी आशा रानी पेंन्यूली, पूर्व शिक्षा निदेशक चन्द्र सिंह ग्वाल,जिला सचिव रेडक्रास डॉ एम एस अंसारी ,राज्य आपदा समन्वयक रेडक्रास आशीष कुमार एवं जूनियर रेडक्रास के समन्वयक जितेन्द्र सिंह बुटोइया, जाहिद हुसैन,रुपाली शर्मा, प्रीति, सिया, सलोनी बिष्ट, प्रधानाचार्य रामबाबू विमल एवं कांउसलर मोहिनी यादव आदि भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *