देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) ऊर्जा निगम में सोलर उपभोक्ताओं की समस्याओं के निस्तारण को सोलर डेस्क बनाई जाएगी। विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर ईसी रोड स्थित कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एमडी अनिल कुमार ने निर्देश दिए।
कार्यक्रम में एमडी अनिल कुमार ने कहा कि पीएम सूर्य घर योजना को बढ़ावा देने को सिस्टम अपडेट रखा जाए। मुफ्त बिजली योजना के तहत लगाए जाने वाले सोलर प्लांट के मीटरों की स्थापना से पहले उनकी जांच की जाए, क्योंकि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना में तत्काल मीटर की स्थापना को मीटरों की टेस्टिंग संख्या बढ़ाई जाए। बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया जाए। ईसी रोड पर विश्वकर्मा दिवस समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर टेस्ट लैबोरेटरी में पूजन किया गया। इस अवसर पर निदेशक प्रोजेक्ट अजय अग्रवाल, निदेशक ऑपरेशन मदनराम आर्य समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।