देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) मसूरी, नगर पालिका ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर स्वच्छता पखवाड़ा रैली निकाली। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रैली में शामिल लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलवायी।
रैली नगर पालिका प्रांगण से शुरू हुई।। रैली से स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रैली के शहीद स्थल पर पहुंचने पर स्वच्छता की शपथ दिलाई। ईओ राजेश नैथानी ने बताया कि स्वच्छता सेवा पखवाड़ा दो अक्तूबर तक चलेगा। नगर पालिका मसूरी में स्वच्छता पखवाडे के तहत हर दिन स्वच्छता को लेकर नया कार्यक्रम होगा।
इस दौरान एसडीएम अनामिका, अधिशासी अधिकारी राजवीर चौहान, नगर स्वास्थ्य निरीक्षक वीरेंद्र सिंह बिष्ट, कमल राठौर, रूबीना अंजुम, सुमित कंसल, हरपाल खत्री, जयपाल सिंह, मनीष पोखरियाल, नाथू सिंह राणा, करण बहादुर, रमेश, आकाश, वैभव, आंचल आदि मौजूद रहे।