
वीर नारियों के पैर छूते हुये रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण
D.NEWS DEHRADUN : केन्द्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भरे मंच पर जब वीर नारियों के पैर छुए तो हर कोई देखता रह गया। वहीं उन्होंने ऐसी बातें कही जिसने सबका दिल छू लिया। सम्मान पाकर वीर नारियां भी भावुक हो उठीं।
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जय हिंद की सेना हर परिस्थिति का सामना करने को तैयार है। सेना को जो भी टारगेट दिया गया, उसे सफलतापूर्वक पूरा किया गया। सीमा की सुरक्षा और जवानों के सम्मान से किसी तरह का समझौता नहीं होगा।
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को कैंट क्षेत्र के विधायक गणेश जोशी द्वारा हाथी बड़कला स्थित सर्वे ऑफ इंडिया के प्रेक्षागृह में आयोजित शौर्य सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थीं। रक्षा मंत्री ने प्रत्येक वीर नारी को शॉल ओढ़ाने के बाद उनके पैर छुए। उन्होंने वीर नारियों से उनकी दिक्कतों के बारे में भी पूछा।
कहा कि सैनिक और पूर्व सैनिक के सामने बात करने में एक संकोच होता है, क्योंकि जवान हर परिस्थिति में मातृ भूमि की रक्षा के लिए लड़ने और सर्वोच्च बलिदान के लिए तैयार रहते हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्पष्ट नीति है कि सैनिक और पूर्व सैनिकों के सम्मान को किसी तरह की ठेस नहीं लगनी चाहिए, पीएम ने ओआरओपी और नेशनल वॉर मेमोरियल बनाने के वायदे को पूरा करके दिखा दिया है।
सम्मान समारोह में वीर नारी कमला देवी, वीरा देवी, शकुंतला देवी, रानी थापा, उर्मिला देवी, इंदिरा देवी, उर्मिला देवी, आनंद देवी, हेम कुमारी, शांति बोरा, चित्रा देवी, अनीता, माला देवी, विजय लक्ष्मी के अलावा शहीद भूपेन्द्र कंडारी के पिता गजेन्द्र कंडारी को भी सम्मानित किया गया।