D.J.S News Dehradun : विकासनगर श्रमिक यूनियन सीटू के तहत सेलाकुई नगर क्षेत्र में मजदूर दिवस मनाया गया। इस दौरान आयोजित बैठक में सीटू पदाधिकारियों ने औद्योगिक क्षेत्र की कंपनियों में श्रमिकों के शोषण पर विचार विर्मश किया। कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र पुरोहित ने कम्पनियों पर श्रमिकों के शोषण का आरोप लगाया। कहा कि कंपनियों में श्रमिकों से 8 घंटे की जगह 12 घंटे काम लिया जा रहा है। जिसका कोई ओवरटाइम श्रमिकों को नहीं दिया जा रहा। उत्तराखंड सरकार के साथ औद्योगिक इकाइयों का समझौता हुआ था। जिसमें तय हुआ था स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा। लेकिन, कंपनियां शर्त को आज तक पूरा नहीं कर सकी हैं। इस दौरान उन्होंने श्रमिकों को न्यूनतम वेतन व ठेकाप्रथा को समाप्त करने के साथ सलाहकार समिति व कर्मचारी कल्याण बोर्ड के गठन की मांग भी उठाई। इस मौके पर जिला सचिव कमरुद्दीन, सुंदर थापा, माला, सुधा देवली, शेर सिंह, श्रवण आदि मौजूद रहे।