D.J.S News Dehradun : चमोली / थराली बुधवार को थराली में स्कूली बच्चों को ले जा रही एक बस थराली बाजार के नजदीक दुर्घटना होने से बाल-बाल बची बस पलट कर नाली में गिरी जिससे कई बच्चे मामूली रूप से घायल हो गये
मौके पर पहुंची पुलिस ने बस ड्राइवर को हिरासत में लेकर उसका मेडिकल कराया और कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
थराली बाजार के नजदीक स्थित एक प्राइवेट स्कूल की बस दोपहर 12:30 बजे लगभग स्कूली बच्चों को छोड़ने थराली से राड़ीबगड की ओर जा रही थी । इस बीच थराली बाजार से 50 मीटर आगे सरस्वती शिशु मंदिर के समीप बस ड्राइवर ने बस को गहरी नाली में डाल दिया जिससे बस दीवार पर टकरा गई और कुछ स्कूली बच्चों को मामूली चोटें आई गनीमत यह रही कि बस सड़क के निचली साइट को नहीं गिरी वरना बहुत बड़ा हादसा हो सकता था
बस के नाली में गिरते ही बच्चे चिल्लाने लगे किसी तरह से बस ड्राइवर ने इमरजेंसी दरवाजा खोलकर बच्चों को बाहर निकाला इस बीच कुछ बच्चों को मामूली चोटे आई जिनको प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया मौके पर पहुंची पुलिस ने बस ड्राइवर को हिरासत में लिया पुलिस का कहना है। कि मेडिकल में बस ड्राइवर के नशे में होने की पुष्टि हुई है जिसके बाद कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया और कोर्ट में पेश किया जाएगा
कई अभिभावकों ने बताया कि इससे पूर्व भी बस कई बार असंतुलित हुई है। और हादसा होते-होते बचा है। अभिभावकों का कहना है।कि इससे पूर्व भी स्कूल प्रबंधक को कई बार शिकायत करने के बाद भी स्कूल प्रबंधक ने कोई संज्ञान नहीं लिया
थाना अध्यक्ष सुभाष ज़ख्मोला ने बताया कि कि बस ड्राइवर नशे की हालत में था जिसका मेडिकल कराया गया और मेडिकल में नशे में होने की पुष्टि हुई है। और चालक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है।