कोलकाता। मेरिलबोन क्रिकेट क्लब विश्व क्रिकेट समिति के सदस्यऔर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली लार्ड्स में 11 और 12 अगस्त को होने वाली आगामी बैठक में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। गांगुली ने कहा कि उनकी मां अस्वस्थ हैं।
गांगुली ने कहा कि मेरी मां अस्वस्थ हैं। हमें उन्हें उपचार के लिये कहीं और ले जाना पड़ सकता है इसलिए मैं बैठक में भाग नहीं पाऊंगा। एमसीसी की इस समिति के अध्यक्ष माइक गैटिंग हैं और उसकी साल में दो बार बैठक होती है।