दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच बने बाउचर

केपटाउन। पूर्व टेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर को शनिवार को 2023 तक दक्षिण अफ्रीका की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का कोच बनाया गया। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के अंतरिम निदेशक और पूर्व टेस्ट कप्तान ग्रीम स्मिथ ने यह घोषणा की। दक्षिण अफ्रीका की ओर से 43 साल के बाउचर में 146 टेस्ट, 290 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। इससे पहले टीम के अंतरिम निदेशक रहे और हाल में भारतीय दौरे पर टीम का प्रभार संभालने वाले एनोच एनक्वे को सहायक कोच बनाया गया है। उनका अनुबंध भी 2023 में अगले विश्व कप के अंत तक होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *