कोलकाता। टीम इंडिया ऐतिहासिक मोड़ पर खड़ी है। आज वह अपना पहला पिंक बॉल टेस्ट मैच खेल रही है। टीम इंडिया पूरी तरह से गुलाबी रंग में रंगी हुई है। कोलकाता भी पूरी तरह से पिंक सिटी बन चुकी है। यह भारत और बांग्लादेश का पहला डे-नाइट टेस्ट मैच है। हालांकि क्रिकेट इतिहास में 10 डे-नाइट टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं और यह 11वा़ं डे-नाइट मैच हो रहा है।
- उमेश यादव ने अब तक तीन विकेट चटके। उन्होंने मोमिनुल हक (0), मोहम्मद मिथुन (0) और शादमान इस्लाम (29) को आउट किया।
- टीम इंडिया को पहली सफलता ईशांत शर्मा ने दिलाई। उन्होंने इमरुल काएस को एलबीडब्ल्यू आउट किया।
- टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि गुलाबी गेंद को लेकर कई सवालों के जवाब अभी मिलने बाकी है । शास्त्री ने पहले दिन का खेल शुरू होने से पहले आधिकारिक प्रसारक से कहा ,‘‘ यह ऐतिहासिक मौका है लेकिन इसमें हमें इंतजार करके देखना होगा कि कैसा रहता है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ कई सवालों के जवाब मिलने बाकी है और वक्त ही बतायेगा ।’’
- इस मैच को देखने के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना आई हुई हैं। जिन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ मिलकर बैल बजाई। जिसके बाद पारम्परिक तौर पर खेल की शुरुआत हो गई।