मयंक अग्रवाल का कमाल जारी,

इंदौर। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के तीसरे टेस्ट शतक के दम भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन चाय के विश्राम तक तीन विकेट पर 303 रन बनाकर अपना पलड़ा भारी कर दिया। अग्रवाल के नाबाद 156 रन और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे के नाबाद 82 रन की मदद से भारत ने अब 153 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है। बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 150 रन पर सिमट गयी थी।
टेस्ट क्रिकेट में पहले ही दोहरा शतक लगा चुके अग्रवाल जब 150 रन पर पहुंचे तो कप्तान विराट कोहली ने खुश होकर उन्हें दो उंगलियां दिखायी जिसका मतलब था कि क्रीज पर डटे रहो और फिर से दोहरा शतक जड़ो। चेतेश्वर पुजारा (54) और कोहली के अप्रत्याशित रूप से शून्य पर आउट होने के बाद अग्रवाल और रहाणे ने अब तक चौथे विकेट के लिये 184 रन जोड़े हैं। बांग्लादेश की तरफ से तीनों विकेट अबु जायेद (73 रन देकर तीन विकेट) ने लिये हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *