नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2019 के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किए जाने की वजह से अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) काफी निराश हुए थे, लेकिन अब वो इन बातों से आगे बढ़ना चाहते हैं। रहाणे को इस बार विश्व कप के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी, लेकिन वो 2015 विश्व कप में भारतीय टीम की हिस्सा थे और नंबर चार पर बल्लेबाजी की थी। अब रहाणे का कहना है कि विश्व कप में खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है और उनकी भी ऐसा ही सपना था। इस बार टीम में मुझे शामिल नहीं किया गया इससे मुझे निराशा तो जरूर हुई, लेकिन इन सबसे आगे निकलना ही होता है। अजिंक्य रहाणे ने दो महीनों तक हैंपशर की तरफ से काउंटी क्रिकेट में खेला है। उन्होंने कहा कि काउंटी क्रिकेट खेलने से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है। रहाणे ने कहा कि उन्हें लगता है कि अब वो यहां से अगले विश्व कप की तैयारी कर रहे हैं। वेस्टइंडीज दौरे के लिए रहाणे को टेस्ट टीम का हिस्सा बनाया गया और वो टीम के उप-कप्तान हैं। रहाणे का मानना है कि वो इस सीरीज के जरिए लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने की कोशिश करेंगे। रहाणे ने कहा कि विश्व कप के बाद आगे की जिंदगी है जिसमें कई तरह की चुनौतियां हैं। अब उनका ध्यान टेस्ट चैंपियनशिप पर है और वो चाहते हैं कि टीम को आगे ले जाने में ज्यादा से ज्यादा योगदान दें। आपको बता दें कि रहाणे भारतीय वनडे और टी 20 टीम से काफी वक्त से बाहर चल रहे हैं। वो लगातार क्रिकेट के सिमित प्रारूप में टीम में जगह बनाने में नाकामयाब हो रहे हैं। हालांकि वो टेस्ट टीम का हिस्सा जरूर हैं, लेकिन सिमित प्रारूप के क्रिकेट फिर से खेलने की इच्छा वो जाहिर करते रहते हैं।