नयी दिल्ली। पिछले महीने ही अमेरिका के क्रिकेट निदेशक बने भारत के पूर्व विकेटकीपर किरण मोरे अमेरिका की सीनियर राष्ट्रीय टीम को अंतरिम आधार पर कोचिंग भी देंगे। मोरे के साथ भारत के पूर्व खिलाड़ी सुनील जोशी और प्रवीण आम्रे भी सहयोगी स्टाफ में होंगे।
मोरे जून में अमेरिका के क्रिकेट निदेशक बने थे जबकि वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड को हाई परफार्मेंस मैनेजर बनाया गया था। आस्ट्रेलिया के पूर्व सहायक कोच डेविड साकेर और मुंबई इंडियंस के फील्डिंग कोच जेम्स पामेंट भी उनके साथ थे।
अमेरिका के मुख्य कोच पुबुडे दस्सानायके ने पद से इस्तीफा दे दिया है। समझा जाता है कि अमेरिका क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से उनके मतभेद हो गए थे। जल्दी ही एक पूर्णकालिक कोच नियुक्त किया जायेगा।