कराची। भारत और पाकिस्तान के बीच सितंबर में होने वाले डेविस कप मुकाबले से पहले अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) का दो सदस्यीय दल इस ग्रुप-1 एशियाई ओसियाना क्षेत्रीय मैच की तैयारियों और सुरक्षा का जायजा लेने के लिये इस्लामाबाद पहुंचा है। भारत को इस्लामाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ डेविस कप मैच खेलना है। आईटीएफ ने 14 और 15 सितंबर को होने वाले मुकाबले की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी थी।
पाकिस्तान टेनिस महासंघ (पीटीएफ) के एक अधिकारी ने कहा कि रिचर्ड सिमोन की अगुवाई में आईटीएफ प्रतिनिधिमंडल ने पीटीएफ अध्यक्ष सलमी सैफुल्लाह से मुलाकात की। इसके अलावा उन्होंने मैच स्थल और होटल का भी दौरा किया जहां खिलाड़ी और अधिकारी रूकेंगे। अधिकारी ने कहा कि उन्होंने होटल और मुकाबले के लिये चुने गये स्थल की सभी सुविधाओं को जायजा लिया। उन्होंने पीएसबी महानिदेशक आरिफ इब्राहिम को मुकाबले के सहज तरीके से संपन्न होने के कारण किये जाने वाले उपायों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आईटीएफ अधिकारी मुकाबले के लिये तैयारियों और सुरक्षा इंतजामों से संतुष्ट दिखे।
भारत और पाकिस्तान 13 वर्षों में पहली बार टेनिस मुकाबले में आमने सामने होंगे। ये दोनों टीमें इससे पहले अप्रैल 2006 में एक दूसरे से भिड़ी थी। तब मुंबई ने इसकी मेजबानी की थी। पाकिस्तान पिछले वर्षों तक तटस्थ स्थलों पर डेविस कप मुकाबले की मेजबानी करता रहा क्योंकि सुरक्षा कारणों से विदेशी टीमों ने इस देश में आने से इन्कार कर दिया था। पीटीएफ अध्यक्ष ने उम्मीद जतायी कि भारत सरकार अपनी टीम को इस्लामाबाद में खेलने की अनुमति दे देगी।