अखिल भारतीय ओबीसी एससी एसटी अल्पसंख्यक संयुक्त मोर्चा ने किया नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत
दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी को 2 मिनट का मौन रखकर अर्पित की श्रद्धांजलि
देहरादून : मांडूवाला के एक स्थानीय हॉस्टल में की सोशल डिस्टेंस के साथ बैठक
अखिल भारतीय ओबीसी एससी एसटी अल्पसंख्यक संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड के द्वारा ग्राम मांडू वाला k हॉस्टल में बैठक करके पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी गई तथा उत्तराखंड में मोर्चा के चुने गए नए पदाधिकारियों का स्वागत कार्यक्रम भी किया गया बैठक में ओबीसी मोर्चा के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष श्री राम बचन राम राजभर के द्वारा मोर्चा के कार्यक्रम तथा गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई तथा नए चुने गए पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर उनके नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए इस अवसर पर कार्यकारिणी के द्वारा एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कालू सिंह जी की अध्यक्षता में बैठक का शुभारंभ किया गया तथा सोशल डिस्टेंस के द्वारा की गई इस बैठक में संचालन शिक्षक श्री जितेंद्र सिंह बुटोहिया तथा संबोधन अमर सिंह कश्यप विजयपाल आजाद एडवोकेट सतीश कालू सिंह तथा चतर सिंह मधु शाह राधिका उस्मान थानवी आदि ने भी संबोधित किया तथा इस अवसर पर रामबचन राम राजभर कालू सिंह जितेंद्र बटोहिया मधु शाह राधिका अंशिका छेत्री उस्मान थानवी हकीम अयूब कासमी अमर सिंह कश्यप अतुल कुमार सुरेश कुमार अल्लाह रखा असलम खान मोंटी बारवाल विशाल मोंटी रेखा अनीता पाल अनीता राणा अतुल शाह चतर सिंह आशीष कुमार सायरा आजाद विजय आजाद गुरुदेव सा शिवनारायण मीरा देवी सुनीता अनिल कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया
बैठक को संबोधित करते हुए राम भजन राम राजभर ने कहा कि आज देश में एससी एसटी ओबीसी तथा अल्पसंख्यक के हजारों संगठन कार्य कर रहे हैं लेकिन सबकी अपनी अपनी डफली तथा अपना अपना राग है जब एकता की बात आती है तो सब लोग एक साथ बल ना लगाकर अलग-अलग मोर्चों पर खड़े लड़ते नजर आते हैं इसी को देखते हुए इन सभी संगठनों को एकजुट करने के नियत से अखिल भारतीय ओबीसी एससी एसटी अल्पसंख्यक संयुक्त मोर्चा का गठन किया गया है जो कि पूरे देश में कार्य करेगा और इसमें सभी लोग अपनी भूमिका निभा सकेंगे इस समय जरूरत इस बात की है की 52% आबादी की राजनीतिक प्रतिभागिता शून्य है पूर्ण रूप से गैर राजनीतिक ढंग से कार्य करते हुए यह अपने समाज तथा बहुसंख्यक मूलनिवासी समाज को एकजुट करते हुए आगामी राजनीति की दिशा तय करने के लिए कार्य करेगा इस अवसर पर मूलनिवासी टाइम्स अखबार का विमोचन भी किया गया तथा जितेंद्र सिंह बटोहिया कालू सिंह अमर सिंह कश्यप उस्मान थानवी विजयपाल आजाद सायरा आजाद अमर सागर एडवोकेट सतीश राधिका अनिका छेत्री मधु शाह सुनीता गुप्ता रेखा देवी आदि को माल्यार्पण कर नई कार्यकारिणी में उनका स्वागत किया गया
नई कार्यकारिणी की विज्ञप्ति अलग से जारी की जाएगी