देहरादून : अखिल भारतीय ओबीसी महासभा उत्तराखण्ड ने जिला मजिस्ट्रेट के द्वारा महामहिम राज्यपाल, माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार को ज्ञापन दिया गया कि असहाय, गरीब लोगों का अतिक्रमण रोका जाय उनहें मलिकाना हक़ दिया जाय. 23 अगस्त 2020 को अमर उजाला समाचार पत्र में प़काशित था कि अवैध जमिनों को खाली कराया जाए तो एक तरफ़ कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार विधानसभा सत्र में बयान जारी कर रहु हैं कि अवैध बस्तियों को मलिकाना हक दिया जाए दुसरी तरफ शासन प़शासन अतिक्रमण की बात कर रहा है, ऐसा क्यों, विस्तार से ज्ञापन में है. ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष रामबचन राजभर, जिला अध्यक्ष आर सी पाल, प्रदेश महासचिव अतुल कुमार वर्मा जी, सदस्य गण अनिता राना, बिल्लू बालमीकि जी आदि उपस्थित रहे.
Related Posts
December 4, 2024
0