देहरादून : 91 वार्ड, चंद़बनी, चोईला, सहसपुर विधानसभा के अन्तर्गत देहरादून , झंडा अवरोहण का कार्यक्रम, अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के द्वारा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामबचन राजभर ने आयोजित किया. उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ, बधाई दी तथा इस अवसर पर कहा कि जब तक गरीब तबका तक उसका हक, अधिकार नहीं पहूंचता तब तक हमारी आजादी अधूरी है, (2) अमबेडकर भवन सेवला, में धर्मपुर विधानसभा के अन्तर्गत, देहरादून में समाजिक कार्यकताओं ने आयोजित किया. इस अवसर पर भी रामबचन राजभर ने कहा कि जब तक बंचितों, मुलनिवासियो को समाजिक, आर्थिक, हक अधिकार, सम्मान नहीं मिलता तब तक हमारी आजादी अधूरी है. बाबा साहेब जी के विचारों और सपनों को धरातल पर उतारना पडेगा।