अगर आप सस्पेंस थ्रिलर के शौकीन हैं तो देखिये क्रैकडाउन

देहरादून: (देवभूमि जनसांवद न्यूज़) ओटीटी पर यूं तो कई वेब सीरीज हैं, लेकिन इनमें से समय निकालकर किसे देखना है वह हर इंसान की च्वॉइस पर निर्भर करता है। ऐसे में अगर कोई सस्पेंस थ्रिलर का शौकीन है, तो उनके लिए हम लेकर आए हैं। कुछ ऐसी ही वेब सीरीज की लिस्ट, जिन्हें देखकर आप भी मान जाएंगे कि ओटीटी पर ऐसी कहानियां बस यूं ही हिट नहीं हो रहीं हैं। क्रैकडाउन (Crackdown) सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर एक ऐसी वेब सीरीज है, जिसमें भारत और पाकिस्तान के आतंकियों के साथ हो रहे मुठभेड़ को दिखाया गया है. इसमें शाकिब सलीम, अंकुर भाटिया, इकबाल खान और वलूचा जैसे कलाकार दिखाई दिए थे.काठमांडू कनेक्शन- कहानी 1993 में हुए मुंबई ब्लास्ट के आफ्टर इफेक्ट्स की है। इसमें एक ऑफिसर का मर्डर, एक होटलियर की किडनैपिंग और एक पत्रकार से जुड़ी गुत्थी दिखाई गई है। सीरीज में अमित शैल, जिन्हें पुलिस अफसर के रोल में गैंग्सटर का पीछा करते दिखाया गया है. वहीं रितेश अग्रवाल ने सीबीआई अफसर की भूमिका निभाई हैलंदन कॉन्फिडेंशियल: यह भी एक स्पाई थ्रिलर है, जिसे जी 5 पर स्ट्रीम किया गया था. यह सीरीज ट्विस्ट्स से भरपूर है, जो आपको अंत तक बांधे रखती है. इसकी कहानी मर्डर मिस्ट्री के इर्द गिर्द घूमती है.स्पेशल ऑप्स- वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स’ (Special Ops) एक इंडियन स्पाई थ्रिलर शो है, जिसमें अभिनेता केके मेनन ने देशभक्त जासूस की भूमिका निभाई थी. एक एजेंट बनने का सफर कितना संघर्ष भरा होता है, ये इस सीरीज में दिखाया गया है. कहानी के साथ साथ सीरीज के कलाकारों की एक्टिंग को भी खूब सराहा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *