अग्रवाल समाज देहरादून द्वारा चलाया गया मतदाता जागरूक अभियान


D.J.S Dehradun : 3 अप्रैल बुधवार अग्रवाल समाज देहरादून द्वारा आज आगामी 11 अप्रैल 2019 को होने वाले लोकसभा चुनावों में मतदाताओं से अपना वोट अवश्य डालने के लिए संकल्प दिवस के रूप में मनाया

शपथ के साथ मनाया संकल्प दिवस
अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल जी ने अवगत करवाया कि आज सांय अग्रवाल समाज से जुड़े तमाम बंधु और नागरिक महाराजा श्री अग्रसेन जी की प्रतिमा के सम्मुख अग्रवाल धर्मशाला गांधी रोड देहरादून देहरादून में एकत्र हुए जहां सर्वप्रथम महाराज जी को माल्यार्पण एवं प्रणाम किया गया और इसके पश्चात उनके सम्मुख यह शपथ ली गई कि हम आने वाले चुनावों में अपना मतदान का प्रयोग अवश्य करेंगे और सभी को इसी के लिए प्रेरित भी करेंगे इसके पश्चात संबोधन में वक्ताओं ने देश हित में अपना वोट अवश्य करने की अपील की

मात्र अवकाश दिवस के रूप में ही ना मनाएं

महामंत्री फतेह चंद गर्ग ने कहा कि चुनाव वाले दिन को मात्र अवकाश दिवस के रूप में ही नहीं मनाना चाहिए यह हमारा दायित्व बनता है कि हम सर्वप्रथम बूथ पर जाकर अपने मत का प्रयोग करें और उसके पश्चात सभी को इसके लिए प्रेरित करें अथव मतदान केंद्र तक पहुंचाने में मतदाताओं को मदद करें
पंकज गुप्ता विजय गोयल संजय गर्ग ने भी इस अवसर पर उपस्थित अग्रवाल बंधुओं के साथ ही सभी से अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करने का आग्रह किया
इस अवसर पर सर्वश्री कमलेश अग्रवाल फतेह चंद गर्ग अनुराग अग्रवाल पंकज गुप्ता विपिन नागलियां विजय गोयल अजय मित्तल धन प्रकाश गोयल नरेश गुप्ता रवि गुप्ता महेश गर्ग मोहनलाल गुप्ता अनिल गुप्ता विनोद गोयल संजय गर्ग आदि सैकड़ों अग्रवाल बंधु उपस्थित रहे
संजय कुमार गर्ग
जिला महामंत्री देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *