देहरादून : अटल सेवा सप्ताह के समापन पर सातवें दिन सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमन्त्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की फोटो पर माल्यार्पण एवम् सभी सदस्यों द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
प्लास्टिक की बोतल का क्या उपयोग हो सकता है, उस पर चर्चा की। सदस्यों ने इन बोतलों में पोधे लगाकर सुंदर पैंट किया।
प्लास्टिक की थैलियों को इन बोतलों में भरकर इट बनाई ओर इस इट को बाहर की दीवारों में उपयोग में लाने पर बल दिया।
अध्यक्ष रमा गोयल ने सभी सदस्यों का धन्यवाद किया, जिन्होंने पूरी श्रद्धा से अटल सेवा सप्ताह मनाने में सहयोग किया। यह एक टीम वर्क था। बिना सबके सहयोग के 7 दिन के सेवा कार्य संभव नहीं थे।
आज के कार्यक्रम में अमिता गोयल, बबीता गुप्ता, राखी गुप्ता, पुष्पा लिम्बु, भक्ति कपूर, सुमन जैन, सुमन पांडेय, संगीता आदि सदस्य उपस्थित रहे।