अदा की अलविदा जुमा की नमाज

अकीदत के साथ अदा की अलविदा जुमा की नमाज

देवभूमि जनसंवाद न्यूज़ देहरादून : विकास नगर कोरोना संकट के बीच रमजान माह के अलविदा जुमा की नमाज भी घरों में अदा की गई। समुदाय के लोगों ने परिवार के साथ घरों में ही सोशल डिस्टेंस के साथ अलविदा जुमा की नमाज पढ़ी। इसके साथ ही क्षेत्र में ईद की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।विकासनगर सहित हरबर्टपुर, धर्मावाला, ढकरानी, अम्बाड़ी, जीवनगढ़, खुशहालपुर, सहसपुर, शेरपुर, सभावाला, सेलाकुई आदि इलाकों में समुदाय विशेष ने अपने घरों में ही परिवारों के साथ अलविदा जुमा की नमाज अदा कर अमन और चैन की दुआएं मांगी। मस्जिदों में भी मौलानाओं ने अलविदा जुमा की नमाज अदा कर देशवासियों को कोरोना संकट से बचाने की दुआएं की। हालांकि, इस बार अलविदा जुमा के दिन रहने वाली रौनक गायब रही। मस्जिदों में नमाज पर प्रतिबंध के चलते नमाजियों ने घरों में ही नमाज पढ़ी। जिसके चलते मस्जिदें सूनीं रहीं। वहीं बाजारों में भी ईद पर्व के चलते कोई खास रौनक दिखाई नहीं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *