देहरादून : अंबेडकर राजगृह की सुरक्षा की जाए शिक्षक एसोसिएशन
अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन उत्तराखंड ने राष्ट्रपति प्रधानमंत्री महाराष्ट्र के राज्यपाल व मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर मुंबई स्थित बाबासाहेब डॉक्टर अंबेडकर राजगृह की सुरक्षा सुदृढ़ करने की मांग की है एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री जितेंद्र सिंह बुटोइया ने बताया कि कल सोशल मीडिया से जानकारी प्राप्त हुई है कि राजगृह में कुछ अराजक तत्वों द्वारा पथराव किया गया जिससे सीसीटीवी कैमरे, गमले ,शीशे और दीवार को क्षति पहुंची है उन्होंने कहा कि विश्व में “ज्ञान के प्रतीक” भारत रत्न डॉक्टर बी आर अंबेडकर जी के राजगृह आवास को सुरक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी सरकार की है और सरकार को इसे भली-भांति निभाना चाहिए। एसोसिएशन द्वारा मांग की गई की दोषी को सजा दी जाए और राजगृह की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी सरकार ले और इस सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए।