अब इस भाजपा नेता पर लगाया साजिश रचने का आरोप, विधायक चैंपियन ने अमित शाह को भेजा पत्र

फाइल फोटो

D.J.S News Dehradun : भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कहा है कि कुछ तत्वों की ओर से उन्हें उकसाने व नुकसान पहुंचाने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने नगला निवासी भाजपा नेता मनोज त्यागी पर कार्रवाई की मांग करते हुए पार्टी से निकालने की गुहार लगाई है। पत्र की प्रतियां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट को भी भेजी गई है।विधायक चैंपियन की ओर से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि उनके आदेश का पालन करते हुए उन्होंने अपने स्वभाव में परिवर्तन किया, लेकिन कुछ लोग उन्हें उकसाकर नुकसान पहुंचाने का षड्यंत्र रच रहे हैं।

उन्होंने कहा है कि बृहस्पतिवार को नगला इमरती निवासी कार्यकर्ता तपेश त्यागी की शादी की सालगिरह में शामिल होने देहरादून से शाम को निकले थे, लेकिन इसी बीच खबर मिली कि गांव निवासी भाजपा नेता मनोज त्यागी उन पर हमला कराने की साजिश कर 50 से 60 लोगों को गांव में एकत्र कर नारेबाजी करवा रहे हैं।

चैंपियन का आदमी बताकर धमकाने का आरोप

आरोप लगाया कि वे लोग खुलेआम हथियार लेकर घूम रहे थे। इसकी शिकायत उन्होंने एससएसपी को व्हाट्सएप पर की। चैंपियन ने कहा कि मनोज त्यागी की ओर से माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। लिहाजा उन्हें पार्टी से बाहर किया जाए।

सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित ग्राम जौरासी जबरदस्तपुर निवासी वसीम अहमद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह ग्राम प्रधान मोहम्मद अब्दुल रहीम के साथ गाड़ी से बृहस्पतिवार रात रुड़की से गांव जा रहे थे। जैसे ही वह नगला इमरती पहुंचे तो सैकड़ों की संख्या में कुछ लोग लाठी-डंडे लेकर घूम रहे थे।

उन्होंने उनकी कार रोक ली और मुझे चैंपियन का आदमी बताते हुए गालीगलौज की। आरोप लगाया कि उक्त लोगों ने उन्हें डराने और धमकाने का प्रयास किया। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच हो रही है।

विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की ओर किसी भाजपा नेता के खिलाफ शिकायती पत्र नहीं मिला है। पत्र प्राप्त होने के बाद यथोचित कार्रवाई की जाएगी।
अजय भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *