D.J.S News DehrDun : पश्चिम बंगाल की राजधानी कलकत्ता में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान हुई हिंसा को लेकर उत्तराखंड भाजपा के वरिष्ठ नेता व् कार्यकर्ताओ ने आज देहरादून बीजेपी महानगर कार्यालय से गाँधी पार्क तक मौन जुलुस निकला …. जिसमे पार्टी के नेताओ और कार्येकर्ताओ ने मुँह पर काली पट्टी बांधकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का विरोध जताया …गाँधी पार्क पर जाकर इस मौन जुलुस ने धरने का रूप ले लिया … साथ ही प्रदेश महामंत्री बीजेपी नरेश बंसल ने कहा की जिस तरह से ममता बनर्जी के गुंडो ने लोकतंत्र की हत्या की है वो बेहद ही शर्मनाक है….. कोलकत्ता में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के रोड शो में जिस तरह से टीएमसी के कार्येकर्ताओ ने हमला किया वो सीधे सीधे दर्शाता है की ममता बनर्जी के गुंडों ने राजनीती की सभी हदे पार कर दी है लिहाजा अब चुनाव के अंतिम चरण में पश्चिम बंगाल की जनता ने मन बना लिया है की वो टीएमसी को नकार कर बीजेपी का समर्थन करेगी
Related Posts
September 30, 2023
0
10 किमी की होगी दौड़, मिलेगा नगद पुरूस्कार


September 30, 2023
0