उत्तराखंड के शिव नारायण एवं अन्य छः पत्रकारों को दिल्ली में मिला सम्मान


नई दिल्ली/ देहरादून। आईपीपी सीआई मीडिया हब द्वारा आयोजित एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक विशाल समारोह में आज देश भर के लगभग 500 पत्रकारों में से डिजिटल मीडिया/वेबपोर्टल व यूट्यूब चैनल के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य करने बाले 97 पत्रकारों को “डिजिटल मीडिया एवार्ड 2019” से सम्मानित किया गया। इनमें से उत्तराखण्ड के 7 पत्रकारों को उक्त एवार्ड मिला। एवार्ड समारोह के मुख्य अतिथि भारत के रक्षा विशेज्ञ पीके सहगल, मेजर जनरल शोरी, ब्रिग्रेडियर के डी मल्होत्रा, बीएमएस दिल्ली प्रभारी ब्रिजेश कुमार, अनूप चौधरी, नरेंद्र भंडारी, अखिलेश अग्रवाल, संजय उपाध्याय, भूपेंद्र चौधरी, विजय शर्मा एवं गिरीश आर्य के द्वारा एवार्ड वितरित किये गए।
एवार्ड पाने बालों में देहरादून से सुनील गुप्ता, शिव सेमवाल, रजनेश ध्यानी, शिव नारायन सिंह, ऋषिकेश से देवेंद्र कुमार, पौड़ी से आशुतोष नेगी एवं अल्मोड़ा से राकेश चंद्रा को चुना गया।
इस अवसर पर एक वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया।उक्त वर्कशॉप में अवनीश व सरकार ने डिजिटल मार्केटिंग की टिप्स बताई।
कार्यक्रम के आयोजक IPPCI Media Hub, न्यूज़ चक्र के द्वारा गत वर्ष की भाँति आयोजन किया गया। इस अवसर पर “मदर लैण्ड वाईस” का भी लोकार्पण किया गया। राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका, JK24News व न्यूज़ इंडिया द्वारा मीडिया पार्टनर के रूप में योगदान दिया गया।
इस अवसर पर समाज मे विशेष योगदान श्रयी मोहन लाल जी को 17 लोंगो किजान बचाने के लिए व दिनेश कुमार, रामेश्वर सिंह को जो सड़क पर नशे की लत में बर्बाद थे को रोजगार देकर सराहनीय कार्य के लिए विशेष सम्मान दिया गया।
वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव व IPPCI के प्रमुख नरेंद्र भण्डारी, संदीप व देश के कोने कोने से आये पत्रकार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *