देहरादून : अटल सेवा सप्ताह के पांचवे दिन सर्वप्रथम भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही क्रिस्टमस के मौके पर प्रभु यीशु को याद करते हुए प्रकाश नगर, कच्ची बस्ती में जाकर बच्चो को दूध के पैकेट एवम् बिस्किट वितरित किए गए।
साथ ही आज के दिन को तुलसी दिवस के रूप में मनाया। सभी लोगो को तुलसी के पोधे बांटे। साथ ही तुलसी के फायदों के बारे में भी बताया।
आज के मुख्य अतिथि श्रीमान रवीन्द्र आनंद जी एवम् त्रिशला मालिक जी ने संस्था के द्वारा किए जा रहे इस तरह के कार्यों को सराहा। श्री आनन्द ने कहा कि आज ही के दिन प्रभु यीशु ने बाल रूप में अवतरण लिया था। इसी खुशी को बच्चों के साथ आज यहाँ कैंट विधानसभा अंतर्गत बिंदाल बस्ती में मनाया जा रहा है।
अध्यक्ष रमा गोयल ने अतिथियों का सम्मान किया। अटल जी को अपना आदर्श बताया।
आज के कार्यक्रम की संयोजिका पुष्पा लिम्बु एवम् नम्रता वर्मा ने बहुत सुंदर से प्रोग्राम का आयोजन किया।
इस अवसर पर अमिता गोयल, राखी गुप्ता, चारु गोयल, रुचि गुप्ता, सुधा, सुमन पांडेय, सुमन जैन, बबीता गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित रहे।