कोरोनेशन एवं दून हॉस्पिटल में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था सुचारू रूप से ना होने पर सौंपा ज्ञापन
देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) आज आम आदमी पार्टी के गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद के नेतृत्व में कुछ लोगों ने सीएमओ ऑफिस जाकर सीएमओ डॉ मनोज उपरेती से मुलाकात की एवं ज्ञापन सौंपा जिसमें कोरोनेशन और दून अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की अव्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई एवं बताया कि श्रीमती गुलशन जहाँ ने पेट दर्द की शिकायत पर कल कोरोनेशन अस्पताल में अपनी जांच करवाई एवं चिकित्सक ने उन्हें अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी एवं उन्हें आज दिनांक 5 अगस्त का अल्ट्रासाउंड का टोकन दिया गया जिसमें वह सुबह 8:00 बजे से पहले वहां पहुंच गई लेकिन 10:00 बजे तक जब उनका नंबर आया तब तक अल्ट्रासाउंड बंद कर दिया गया शिकायत पर रविंद्र सिंह आनंद वहां पहुंच गए जहां उन्होंने मरीजों से बात की ऐसे बहुत से लोग वहां उपस्थित थे जिनको बिना अल्ट्रासाउंड के लौटा दिया गया किस पर रविंद्र सिंह आनंद में पीड़िता के साथ सीएमओ से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
इस पर सीएमओ ने एक्शन लेते हुए मौके से ही सीएमएस को फोन लगाकर फटकार लगाई एवं निर्देश दिया कि एक भी मरीज बिना अल्ट्रासाउंड के वापस नहीं जाना चाहिए इस पर लोगों ने डॉ मनोज उपरेती का धन्यवाद दिया ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश प्रवक्ता विपिन खन्ना,जिला प्रवक्ता अक्षय शर्मा, अशफाक, गुलशन जहाँ, फिरदोस,अरमान बेग आदि मौजूद रहे।