देहरादून, (देवभूमि जनसांवद न्यूज़) गाजियाबाद, भारतीय कंपनी सचिव संस्थान की गाजियाबाद शाखा के अंतर्गत इंटरनेशनल वूमेंस डे एवं होली सेलिब्रेशन का आयोजन ऑपुलेन्ट मॉल मे किया गया। माननीय मुख्य अतिथि श्रीमती आशा शर्मा मेयर गाजियाबाद ने प्रोग्राम में शिरकत करते हुए बताया कि नारी सशक्तिकरण स्वयं नारियों द्वारा अपने अंदर की शक्ति को जगाना है और अपनी पहचान के लिए अथक परिश्रम और प्रयास करना है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि समाज में जो नारी का स्थान है वह अतुलनीय हैं और हमें उसकी छवि को बरकरार रखना है। प्रोग्राम में कंपनी सचिव संस्थान उत्तरी क्षेत्र की कोषाध्यक्ष सीएस प्रीति ग्रोवर पूर्व काउंसिल मेंबर (उत्तरी क्षेत्र) सीएस मोनिका कोहली, इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड की कंपनी सचिव सीएस ऋतु अरोरा समेत 105 सदस्यों ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई और प्रोग्राम को एक सफल आयोजन का रूप दिया। गाजियाबाद शाखा की अध्यक्षा सीएस अर्चना बंसल ने एक बहुत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए इस सफल आयोजन के लिए मैंनेजिंग कमेटी के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम में शामिल हुए कंपनी सचिव सदस्यों और अन्य आगंतुकों का हार्दिक आभार और स्वागत किया। सीएस काजोल ने कार्यक्रम में सांस्कृतिक तड़का लगाकर उसमें चार चांद लगा दिए और कवि सम्मेलन, नृत्य आदि का आयोजन कर आगंतुक कलाकारों ने सभी का मन मोह लिया। सीएस आरती शर्मा सचिव गाजियाबाद शाखा ने बताया की पिछले एक माह में गाजियाबाद शाखा का यह तीसरा बड़ा आयोजन है जिसमें 100 से अधिक सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है और हमारा उत्साहवर्धन किया है। मैनेजिंग कमेटी के अन्य सदस्य सीएस शिवम शर्मा – उपाध्यक्ष, सीएस मयंक भारद्वाज – कोषाध्यक्ष, शशांक टंडन, सीएस सुभाकर झा, सीएस शिल्पा कॅवर भी मौजूद थे।