

D.J.S News Dehradun : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी में भारतीय वन सेवा के 2017-19 बैच का दीक्षांत समारोह 30.04.2019 को एफआरआई के दीक्षान्तगृह में सम्पन्न हुआ। उत्तराखंड की माननीय राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थीं। उन्होंने पास आउट होने वाले युवा वन अधिकारियों को उपाधियाँ एवं पदक/पुरस्कार प्रदान किए। दो साल का कड़ा प्रशिक्षण पूरा करने के बाद 64 युवा अधिकारियो ने देश की सेवा करने का संकल्प लिया। इन अधिकारियो के साथ भूटान शाही सरकार के भी दो अधिकारियो ने भी अपना प्रशिक्षण पूरा किया। अकादमी की ओर से वन अनुंसधान संस्थान के सभागार में आयोजित दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अधिकारियो को एसोसिएट डिप्लोमा का प्रमाणपत्र देने के साथ ही पुरस्कार वितरित किये।
उत्तराखंड को मिले पांच नए युवा अधिकारी
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी में दो साल का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद वनो व् वन्यजीवों के लिहाज से समृध्द राज्यों में से एक उत्तराखंड को भारतीय वन सेवा के पांच नए अधिकारी मिले है।
इन अधिकारियो में आशुतोष सिंह , दीपक सिंह, कुंदन कुमार , महातिम यादव , व पुनीत तोमर शामिल है। जहां तक अन्य राज्यों का सवाल है तो महाराष्ट्र को सबसे ज्यादा नौ अधिकारी,गुजरात को तीन , राजस्थान को तीन ,तमिलनाडु को चार ,ओडिशा को छह, झारखंड को छह , कर्नाटक को एक , तेलगांना को दो व बिहार को दो अधिकारी मिले है।