D.J.S News Dehradun : रुद्रप्रयाग पुलिस मित्र पुलिस की मित्रता, केदारनाथ यात्री को ठण्ड मे ठिठुरता देख की मदद
यात्रा रूट पर नियुक्त पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों का निर्वहन कुछ इस तरह कर रहे हैं कि यात्री इसे देख तारीफ़ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. आज दिनांक 14/5/2019 को ज़ब ठण्ड बहुत बढ़ गयी थी तब केदारनाथ यात्रा मार्ग मे स्थित चौकी लिंचोली मे तैनात पुलिसकर्मी चंद्रशेखर ने देखा कि एक यात्री जिसके पैरो मे चप्पल भी नहीं थी उनके पास जाकर देखा तो वह ठण्ड से कांप रहा था पास जाकर नाम पूछा तो उसने अपना नाम प्रदीप बताया यात्री राजस्थान उम्र लगभग 52 वर्ष बताया इनको चौकी लाये और हीटर चला कर उनको हीटर के सामने बैठाया इसके बाद इन्हे सेंडेल पहनाये
रुद्रप्रयाग पुलिस का यह सेवा भाव देख यात्री बहुत खुश हुआ तथा दुआएं दी ।